Click

गजब का गेम जिसमें बन सकती है पूरी दुनिया

इस माईन क्राफ्ट को जानते हैं आप ?


अगर आप गेमिंग के शौक़ीन हैं तो आपने 'माइनक्राफ्ट' के बारे में कभी-न-कभी ज़रूर सुना होगा.
माइनक्राफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाली वीडियो गेम है, जिसमें गेमर्स 3डी डिब्बों से कलाकृतियां
बना सकते हैं.
यूं तो ये गेम पहली बार साल 2009 में सबके सामने आया लेकिन फिर भी कई लोगों को पहली बार माइनक्राफ्ट के बारे में तब पता चला जब माइक्रोसॉफ्ट ने इसे बनाने वाली कंपनी को ढ़ाई अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा की.


ये गेम एक्स बॉक्स, प्लेस्टेशन, जावा, एंड्रॉएड और विडोंज़ पर खेला जा सकता है.
बीते वर्षों में माइनक्राफ्ट के शौकीनों ने कुछ आश्चर्यजनक क्लाकृतियां बनाई. आप भी देखिए.

गेम ऑफ़ थ्रोन्स

मैप बनाने वाली कंपनी 'वेस्टेरो क्राफ्ट', जॉर्ज आरआर मार्टिन की क़िताब गेम ऑफ़ थ्रोन की दुनिया को माइनक्राफ्ट पर उतारने के मिशन पर है.

माइनक्राफ्ट खेलने वाले एक गेमर, जिनका यूज़रनेम 'ohmganesha' है, उन्होंने दो सप्ताह में ही एक 16 बिट कंप्यूटर तैयार कर लिया. उनकी बनाई मशीन में 32 बाइट का रैम और 256 बाइट का रॉम है.

दी कैथेड्रल

पेशे से आर्किटेक्ट, पैट्रिक्स का कहना है कि इस कैथेड्रल को बनाने के लिए उन्हें सिर्फ़ चंद राते माइनक्राफ्ट पर बितानी पड़ी. उनका कहना है कि वो कभी कैथेड्रल नहीं गए.

काम करने वाली हार्ड डिस्क

अमरीका के टेक्सास में रहने वाले शोध छात्र ने माइनक्राफ्ट पर एक हार्डडिस्क बनाई जो एक किलोबाइट डाटा स्टोर कर सकता है.
टेराबाइट के ज़माने में एक बाइट का हार्ड डिस्क सुनना थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन उन्होंने इसे बड़ी मेहनत के साथ डिब्बों से डिब्बे जोड़कर बनाया है.

एक पूरा शहर

माइनक्राफ्ट पर इस पूरे शहर को बसाने वाले ऑरोरा सिटी प्रोजेक्ट के आर्टिस्टों मानते हैं कि वो शायद इस प्रोजेक्ट को कभी नहीं खत्म कर पाएंगे.
इस तस्वीर को बारीक़ी स देखेंगे तो आप जान जाएंगे, वो ऐसा क्यों मानते हैं.

ऑल ऑफ़ डेनमार्क

बच्चों को शिक्षित करने के लिए डेनमार्क की सरकार ने माइनक्राफ्ट पर पूरा देश उकेरने की कोशिश की थी. लेकिन बाद में इस प्रोजेक्ट को वर्चुअल डाइनामाइट से तबाह कर दिया गया था.


सक्रीन पर एक गिटार भी है जिसे बजा सकते हैं
'डिस्को' कंपनी का बनाया साइबर गिटार 10 कॉर्ड तक के आवाज़ निकाल सकता है.

Advertised by hindi vigyan  हिंदी विज्ञानं 

About This ad